दुष्कर्म के आरोपित मौसा ने पीड़िता व उसके पिता को गोली मारने का किया प्रयास
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: दुष्कर्म के आरोपित मौसा ने पीड़िता और उसके पिता को गोली मारने का प्रयास किया। उसने घर में घुसकर दो राउंड फायरिंग की, पर संयोग से दोनों मिसफायर हो गया। ग्रामीणों ने आरोपित अड़की के संतोष कुम्हार को पकड़कर उसकी धुनाई कर सोमवार सुबह मुरहू पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली भी बरामद की है। इस संबंध में मुरहू थाना पहुंचे पीड़िता के पिता और अन्य परिजनों ने बताया कि अड़की निवासी आरोपी संतोष कुम्हार पीड़िता का सगा मौसा है। आरोपित ने मुरहू के मारंगटोली निवासी अपने साढ़ू की बेटी से लगभग सात माह पूर्व दुष्कर्म किया था। इस घटना के बाद पीड़िता को उसने यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी। बाद में उसने और दो-तीन बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म के घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी। जब घरवालों ने उससे पूछा तो उसने रोते हुए अपने मां-पिता को सारी बात बता दी। इस पर परिजनों ने विगत 11 सितंबर को खूंटी महिला थाने में आरोपत संतोष कुम्हार के विरूद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपित पीड़िता तथा उसके पिता को धमकी देने लगा कि वह केस उठा ले, नहीं तो उन्हें जान से मार देगा। रविवार की रात वह देसी कट्टा लेकर वह पीड़िता के घर मारंग टोली गांव आ गया और पीड़िता तथा उसके पिता पर देसी कट्टा से गोली चला दी। यह संयोग रहा कि दोनों बार गोली नहीं चली, अन्यथा दोनों की जान चली जाती। मिस फायर होते ही पीड़िता के पिता और उसकी तीन बेटियों ने आरोपी को दबोच लिया और उसके हाथ से देसी कट्टा भी छीन लिया। इसी बीच हो हल्ला सुन आसपास के ग्रामीण भी जुट गये और आरोपित की जमकर धुनाई कर दी। इस संबंध में सोमवार को मुरहू थाने में संतोष कुम्हार के खिलाफ ब नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।