अभिनेत्री रिया कुमारी हत्याकांड का आरोपी पटना से गिरफ्तार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड की एक्ट्रेस रिया कुमारी हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है.गौरतलब है कि उनकी हत्या कोलकत्ता में गोली मारकर कर दी गई थी, बंगाल पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को बेलछी प्रखंड के फतेहपुर गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने एक रिश्तेदार के श्राद्धकर्म में आया हुआ था.बंगाल पुलिस ने गुरुवार की देर रात बेलछी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार के सहयोग से घटना में संलिप्त संदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
एक्ट्रेस रिया की हत्या के बाद हावड़ा जिला के बगनान थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

हत्याकांड में शामिल मिशिर गोंडा कांके रोड रांची निवासी संदीप कुमार सिंह पिता प्रेमचंद सिंह पर हत्या के लिए हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप था. संदीप हत्या के बाद से फरार चल रहा था.आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. हत्याकांड की जांच को लेकर बंगाल पुलिस उसे ढूंढते हुए बेलछी पहुंची . बेलछी थानाध्यक्ष ने बंगाल पुलिस की टीम के साथ अभियुक्त संदीप कुमार सिंह के बाढ़ अनुमंडल के फतेहपुर गांव में छापेमारी की, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी अपने एक रिश्तेदार के घर श्राद्ध कार्य में आया था. बेलछी पुलिस ने कागजी कार्यवाही करने के बाद आरोपी को बंगाल पुलिस को सौंप दिया.

28 दिसंबर 2022 को झारखंड की चर्चित एक्ट्रेस और यूट्यूबर रिया कुमारी की हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में हत्या कर दी गई थी. वे अपने पति और बच्चों के साथ जा रही थीं, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.रिया उर्फ इशा आलिया झारखंड के क्षेत्रीय फिल्मों और एलबम में काम कर चुकी थीं. 28 दिसंबर को वे अपने पति प्रकाश कुमार और तीन साल की पुत्री के साथ कार से रांची से कोलकाता आ रही थी.रिया के पति प्रकाश कुमार ने पुलिस को बताया था कि रिया की हत्या सड़क लुटेरों ने की. प्रकाश भी क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्में और अलबम बनाते हैं. रिया के परिवार वालों ने उसके पति प्रकाश कुमार पर हत्या का संदेह जताया था. जिसके बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया था.

Share This Article