आनंद मोहन के घर पर एसीबी का रेड, 28 लाख 14 हजार रुपये बरामद

City Post Live

आनंद मोहन के घर पर एसीबी का रेड, 28 लाख 14 हजार रुपये बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के काली नगर स्थित चाय बगान के समीप खान एवंरांची के नामकुम थाना क्षेत्र के काली नगर स्थित चाय बगान के समीप खान एवं भूतत्व निदेशालय  के सेवानिवृत संयुक्त सचिव आनंद मोहन के आवास पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो( एसीबी) ने शुक्रवार को छापेमारी की। भूतत्व निदेशालय  के सेवानिवृत संयुक्त सचिव आनंद मोहन के आवास पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो( एसीबी) ने शुक्रवार को छापेमारी की। छापेमारी में 28 लाख 14 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं। छापेमारी जमशेदपुर एसीबी टीम के जितेन्द्र दूबे के नेतृत्व में की गयी। टीम ने आवास को लगभग ढ़ाई घंटे तक सर्च किया। इस दौरान टीम को 28 लाख 14 हजार रुपये मिले। टीम ने उसे जब्त कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है। इस कांड के अनुंसधान के क्रम में छापेमारी की गयी। उन्होंने बताया कि जब आनंद मोहन चाईबासा में पदस्थापित थे। तब आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में पूर्व में एसीबी कांड 12/19 दर्ज हैं।

Share This Article