एसीबी को मिली सफलता, रिश्वत लेते एस आई गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: एसीबी जमशेदपुर की टीम नें स्क्रैप व्यापारी से बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ टाटानगर रेल थाना में पदस्थापित ए एस आई भरत शुक्ला को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी टाटानगर के पास से हुई है। फिलहाल आरोपी ए एस आई को गिरफ्तार कर सोनारी स्थित ए सी बी थाना ले आया गया है। जहां उससे पुछताछ की जा रही है।
इस सबंध में ए सीबी डी एस पी अरविद कुमार सिंह ने बताया कि बागबेडा के टाल संचालक श्रवण कुमार से टाटानगर जी आर पी में ए एस आई के पद में पदस्थापित भरत शुक्ला ने चालीस हजार रिश्वत की मांग की गई थी। उसी आलोक में श्रवण कुमार के द्रारा ए सी बी में शिकायत दर्ज कराई गई थी। ए सी बी की टीम ने मामले की जॉच की तो सुचना को सत्य पाया। और आज टाटानगर स्टेशन के पास से उसे बीस हजार रुपए नंगद लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।ए सी बी की टीम भरत शुक्ला से पुछताछ कर रही है। उन्होने बताया कि भरत शुक्ला हाल ही में पलामू से बदली होकर टाटानगर जी आर पी में आया था।