एसीबी ने चाईबासा जिले के सोनुआ में रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार

City Post Live

एसीबी ने चाईबासा जिले के सोनुआ में रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चाईबासा जिले के सोनुआ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक (दरोगा) धनश्याम दास को मंगलवार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम सिंहभूम के सोनुवा थाना क्षेत्र के देवादीर गांव निवासी शकुंतला पान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी कि 15 जनवरी 2019 को उसके देवर राकेश दास के खिलाफ सोनुआ थाना में कांड दर्ज हुआ था। इस कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक घनश्याम दास केस को कमजोर कर देने और चार्जशीट में मदद करने के एवज में एक लाख रूपये रिश्वत की मांग की गयी थी। शकुंतला रिश्वत देना नहीं चाहती थी। शिकायत की जांच कराने पर आरोप सही पाया गया। आग्रह करने पर पुलिस अवर निरीक्षक 10 हजार रुपये रिश्वत लेकर कार्य करने पर सहमत हुए। इसके बाद टीम ने उन्हें रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इस मामले का अनुसंधान पुलिस निरीक्षक व्यास राम कर रहे है।

Share This Article