अब्दुल 500 को मीटर तक सड़क पर घसीटते रहा PICK UP VAN ,निकल गया दम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के अकबरनगर के आलीमगीरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादशा हुआ.जिसने भी हादसे को करीब से देखा वो हिल गया. इस हादसे में 65 साल के मो. अब्दुल कलाम की मौत हो गई. सुबह करीब आठ बजे  साइकिल सवार अब्दुल को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने टक्कर मारी . टक्कर लगने से अब्दुल का हाथ वैन के अगले पहिये के पास फंस गया.

ड्राईवर को कायदे से गाडी रोक देनी चाहिए थी.लेकिन पकडे जाने के डर से वह और तेज रफ़्तार से भागने लगा .फिर क्या था अब्दुल करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटते रहे. स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तब ड्राइवर ने वैन रोका.लोगों ने ड्राईवर की पिटाई भी शुरू कर दी.लेकिन मौके बारदात पर पहुंची पुलिस ने उसे मरने से बचा लिया .पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने ले गई और वैन को जब्त कर लिया.

स्थानीय लोगों ने अब्दुल को इलाज के लिए मायाजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अब्दुल कलाम रिटायर्ड रेल कर्मी थे.हादसे के बाद किसी तरह ड्राइवर को बचाकर थाने ले आई पुलिस भी उस समय फंस गई जब अब्दुल की मौत से गुस्साए लोगों ने  थाने का घेराव कर दिया. ड्राइवर को थाने से निकालने की मांग करने लगे. पुलिस ने किसी तरह उग्र लोगों पर काबू पाया.

Share This Article