पटना हाईकोर्ट के गेट से बंदूक की नोक पर अपहरण.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : तेज तर्रार IPS अधिकारी, बिहर के नये डीजीपी को अपराधियों ने राजधानी पटना से सलामी दे दी है.उनके कमान सँभालते ही अपराधियों ने पटना शहर से दिन दहाड़े एक अपहरण की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया .बेखौफ अपराधियों ने हाईकोर्ट के गेट के सामने से अधिवक्ता का अपहरण कर लिया.अधिवक्ता सुबह अपनी कार से उतरे ही थे कि पहले से घात लगाए अपहर्ता उन्‍हें दूसरी गाड़ी में बिठाकर ले गए.हाईकोर्ट के गेट से बंदूक की नोक पर अधिवक्‍ता का अपहरण कर लिए जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है.

खबर के अनुसार , अधिवक्‍ता अपनी गाड़ी से पटना हाईकोर्ट के गेट नंबर चार पर उतरे ही थे कि पहले से घात लगाए अपहर्ताओं ने उन्‍हें पास लगी दूसरी गाड़ी में बिठा लिया. यह पूरी घटना लोगों के सामने हुई. हाईकोर्ट के अधिवक्ता का अपहरण कोर्ट से किये जाने को लेकर न्यायिक जगत में कोहराम मच गया है.अपहरण किसने किया, मकसद क्या है, अभीतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.पुलिस अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है.

गौरतलब है कि आरएस भट्ठी ने दो दिन पहले ही डीजीपी की कुर्सी संभाली है.वो एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं.उनके चयन की वजह कानून व्यवस्था में आई गिरावट को ही माना जा रहा है.कुर्सी संभालने के तुरत बाद उन्होंने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की .एक तरफ अपराध पर नकेल कसने की डीजीपी साहब नसीहत अपने पुलिस अधिकारियों को दे रहे थे, ठीक उसी समय अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट के गेट से एक अधिवक्ता को अगवा कर उन्हें खुली चुनौती दे दी.

Share This Article