अररिया के रावनों ने कर दिया सीता दहन, किरासन छिड़क जला डाला
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अररिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. ये घटना शर्मसार कर देनेवाली है.खबर के अनुसार अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा बेलगच्छी में एक महिला को जिंदा जला दिया गया.पुलिस के अनुसार एक बच्चे की चोरी और हत्या (Murder) के आरोप में महिला को जिंदा जला दिया गया. गांव के लोगों को सोमवार से लापता 9 महीने के बच्चे का शव मिला. जिसके बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने सजनी देवी नाम की महिला पर बच्चा चोरी और हत्या करने का आरोप लगा उसे पीटना शुरू कर दिया.
महिला को पीटने के बाद केरोसिन तेल डालकर उसकी नृशंस तरीके से जलाकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है. मृतक बच्चा बेलगच्छी गांव के सुबोध का पुत्र था. जबकि हत्या के शक के आरोप में जिस महिला की हत्या हुई, वह गांव के ही संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी थी. मासूम बच्चा सोमवार की शाम से ही लापता था. मंगलवार की सुबह बच्चे का शव सजनी देवी के घर के समीप पुआल के नीचे छिपा हुआ मिला. इसके बाद महिला पर बच्चा चोरी और फिर उसकी हत्या का आरोप लगा महिला को मृतक बच्चे के परिजनों ने जिंदा जला दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष डीपी यादव, दारोगा बृंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल बेलगच्छी गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया.अररिया SDPO कुमार देवेंद्र सिंह के अनुसार सुबोध की अपनी 3 संतान हैं, जिसमें से 1 बच्चे का शव मिला है. इसी बच्चे की हत्या के आरोप में मृतक बच्चे के परिजनों से घटना को अंजाम दे दिया. उन्होंने बताया कि सुबोध का मृतक महिला से पहले से ही अफेयर भी चल रहा था. उन्होंने बताया कि FIR दर्ज किया जा रहा है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.