बंदूक की नोंक पर घर से महिला को उठाया, निर्वस्त्र कर की पिटाई, मामला दर्ज.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.कुछ मनचलों ने पति के साथ सो रही महिला को हथियार के बल पर उठा ले गए.उसे खेत में ले ले जाकर निर्वस्त्र कर पिटाई की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.पांच लोगों पर नामजद एफआईआर भी किया गया है.खबर के अनुसार कट्टा के बल पर महिला को अपराधियों ने उठाया फिर गेहूं के खेत मे ले जाकर निर्वस्त्र कर पिटाई की.
इस मामले में पटना जिला के घोसवारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू हो गई है.पीड़ित महिला के अनुसार बुधवार की रात वह अपने पति के साथ घर के छत पर सो रही थी.रात के तकरीबन 11 बजे हथियारबंद बदमाश उसके छत पर चढ़ गए. और महिला को ले जाने लगे उस दौरान उसके पति ने विरोध किया तो उसकी भी जमकर पिटाई की.हथियारबंद बदमाशों के द्वारा उसे बगल के गेहूं के खेत में ले जाया गया जहां निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई की गयी. गांव वालों के हल्ला करने पर सभी बदमाश महिला को बदहवास अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.
जख्मी महिला का इलाज घोसवारी पीएचसी में कराने के बाद उसके बयान के आधार पर पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.नामजद अभियुक्तों में सकरवार टोला के संजीत सिंह गोसाई गांव के धर्मवीर चौधरी, विकास यादव,धरम पासवान और रामप्रवेश यादव का नाम शामिल है.पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई है.