सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में एक महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने महिला के घर में घुस कर इस घटना को अंजाम दिया है. दरअसल नवडीहा गांव में वह महिला सो रही थी, देर रात बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर में घुस कर उस महिला का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.
खबर की माने तो महिला की पहचान नवडीहा गांव निवासी रामबाबू राय के पत्नी चंद्रावती देवी के रूप में हुई है. यह घटना पटना के नौबतपुर थाना इलाके की है. स्थानीय लोगों से पता चला कि पैसा को लेकर किसी से विवाद चल रहा था और पैसे का लेन-देन ही मर्डर का कारण है.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने महिला के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर के सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे का स्पष्ट कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है लेकिन लोगों के बीच पैसो के लेन-देन के विवाद की बात हो रही है. पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी है.