सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध पर विराम लगाने के लिए हर तरह के प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं. लेकिन, फिर भी महिलाओं के साथ अपराध के मामले थमने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. आये दिन कोई ना कोई महिला दरिंदों के हवस की शिकार हो रही है. इस बीच खबर औरंगाबाद जिले से सामने आ रही है जहां, एक B.A की छात्रा अपनी सहेली से मिलने के लिए जा रही थी तभी कुछ दरिंदें उसे सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
वहीं, इस मामले में पीड़िता के द्वारा शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. इस घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि, कल देर रात वह अपनी सहेली से मिलने के लिए उसके घर जा रही थी. इसी दौरान कुछ अपराधी वहां आये उसे कार में जबरदस्ती बैठा लिया. इसके बाद उसे किसी सुनसान सड़क पर ले गया और पीड़िता के चेहरे पर स्प्रे मारकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद 3 लड़कों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इस मामले में पीड़िता ने गांव के ही राहुल, उसके दोस्त अविनाश कुमार राम और पंकज राम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. इतना ही नहीं दरिंदों ने पीड़िता के साथ इस घटना को अंजाम देकर उसे झाड़ी में फेंक दिया. इधर, पेट्रोलिंग पर निकली मुफस्सिल थाना पुलिस ने लड़की को कराहते सुना, फिर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां, इलाज कराने के बाद ही महिला ने अपना बयान दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस फिलहाल आरोपियों की छानबीन में जुट गयी.