शराबबंदी कानून का बन रहा मजाक, शराब के नशे में चौकीदार को किया गया गिरफ्तार|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव-बिहार के मुख्यमंत्री शराबबंदी कानून को लेकर सख्त हैं, लेकिन जिनके कंधों पर इस कानून को लागू करने की जिम्मेदारी है वे लोग ही शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं| पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के चौकीदार रामस्वारथ सिंह को देर रात पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है| ब्रेथ एनालाइजर के अलावा चिकित्सीय जांच में भी रामस्वारथ सिंह के शराब पीने की पुष्टि हुई है|

 

थाने पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद (CHC) में हुई जांच 

पुलिस को सूचना मिली थी कि मठिया पंचायत के फुलतकिया वार्ड संख्या- 5 के रहने वाले चौकीदार रामस्वारथ सिंह ने शराब पी रखी है |सूचना के आधार पर पुलिस रामस्वारथ सिंह के घर पहुंची और उसे लेकर थाने पर आई.,थाने पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जांच कराई गई तो राम स्वारथ सिंह के शराब पीने की पुष्टि हुई| उसके बाद पुलिस ने चौकीदार रामस्वारथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया|

 

शराब पीने की पुष्टि हुई

शराबबंदी कानून को प्रभावशाली बनाने के लिए लगातार हो रही कार्रवाई: की सर्किल इंस्पेक्टर गौरी कुमारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शराबबंदी कानून को प्रभावशाली बनाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है| इसी क्रम में चौकीदार के शराब पीने की जानकारी मिलने पर उसे उसके घर से लाकर जांच कराई गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई| तो वही चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है|

Share This Article