चतरा के लावालोंग में पुलिस मुठभेड़ में एक उग्रवादी ढेर
चतरा के लावालोंग में पुलिस मुठभेड़ में एक उग्रवादी ढेर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चतरा जिले के लावालोंग में पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी(टीपीसी) के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई जिसमें एक उग्रवादी मारा गया। हांलाकि उसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। एसपी अखिलेश बी वेरियर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मुठभेड़स्थल से एक एके-47, एक एसएलआर एक 315 बोर का राइफल, एक मोटोरोला वायरलेस सेट, कारतूस पाउच, पांच मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद हुआ है। इस क्षेत्र में अभी भी उग्रवादियों के विरोध सर्च अभियान जारी है। एसपी ने बताया कि क्षेत्र में पोस्टर मिलने के बाद टीपीसी के उग्रवादियों के खिलाफ झारखंड जगुआर सीआरपीएफ और लातेहार चतरा पुलिसबल ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक उग्रवादी मारा गया। गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान जारी है।