प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को महिलाओं ने पीट-पीट कर मार डाला.

City Post Live

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को महिलाओं ने पीट-पीट कर मार डाला.

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में अपनी प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की पीट-पीट कर हत्या (Murder) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने जैसे ही उसके घर पहुंचा, कुछ महिलाओं ने उसे पकड़ लिया.उसकी इतनी पिटाई कर दी की उसकी मौत हो गई.पुलिस के अनुसार जिले के बगेन थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है.डुमरांव एसडीपीओ (SDPO) के.के. सिंह के अनुसार मृतक की पहचान  मुकेश कुमार के रूप में हुई है.

मुकेश अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था जहां घर में मौजूद चार महिलाओं ने युवक को पकड़ लिया. बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी.. इस घटना में युवक की मौत हो गई. आरोप है कि घटना को अंजाम देने के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से सड़क किनारे फेंक दिया गया था.

इस मामले में बगेन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस  मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस उस लड़की से भी पूछताछ कर सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है जिससे युवक मिलने पहुंचा था.इस घटना के बाद से गांव के आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है.

Share This Article