एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक बच्ची को कुचल दिया.इस हादसे में 13 की बच्ची की मौत से बौखलाए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और घंटों प्रदर्शन किया.लोग मृतिका के परिजनों को मुवावजा देने की कर रहे थे मांग
सिटी पोस्ट लाईव :रविवार का दिन वैशाली जिले के लालगंज के लोगों के लिए बवाली का दिन रहा.आज चैन की सांस लेने की तैयारी कर रहे लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा.खबर के अनुसार वैशाली जिले के लालगंज में हुए सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक बच्ची को कुचल दिया.इस हादसे में 13 की बच्ची की मौत से बौखलाए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और घंटों प्रदर्शन किया.
घटना के बाद सैकड़ों लोग अपने घरों से बाहर आ गए.सड़क को जाम कर दिया .सड़क पर प्रदर्शन के कारण नामिडीह के पास सड़क जाम हो गई.. सड़क जाम किये जाने के कारण हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया.सड़क पर वाहों की लंबी कतारें लग गईं. आक्रोशित लोग प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.लोगों ने तबतक सड़क जाम और आगजनी बंद नहीं की जबतक जिला प्रशासन की तरफ से अधिकारी नहीं पहुंचे.लोगों का कहना था कि आये दिन तेज रफ़्तार की चपेट में लोग आ रहे हैं.लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती.