बेगूसराय में मौत का खेल, साइको किलर ने 10 लोगों को मारी गोली.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के बेगुसराई में दिन दहाड़े सिरफिरों ने 10 लोगों को गोली मार दी.नजारा  बिलकुल फ़िल्मी था. बेगूसराय में 2 अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और 10 लोगों को गोली मार दी. सिरफिरों के इस रियल पबजी के खेल ने सबको दहलाकर रख दिया है.: 40 मिनट तक चलती बाइक से अपराधी बरसाते रहे गोलियां, 11 को भूना, एक की गई जान.घटना के बाद से पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी है.

खबर के अनुसार 2 साइको अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र के थर्मल गेट के समीप घूम-घूम कर 10 लोगों को गोली मारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान सबसे हैरानी की बात यह रही कि 40 मिनट तक अपराधी अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग करते रहें, लेकिन पुलिस की टीम ने कोई एक्शन नहीं लिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने करीब चार थाना क्षेत्रों में करीब 40 मिनट से अधिक समय तक के लिए तांडव मचाया और फिर पटना की ओर बाहर निकल गए. फिलहाल सभी घायल 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहली घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना की है, जहां पर अपराधियों ने तीन राहगीरों को गोली मार दी जिनमें से एक घायल किसी निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी घटना तेघरा थाना क्षेत्र के आधार पुर के समीप की है जहां एनएच 28 पर अपराधियों ने दीपक कुमार एवं विकास कुमार को अलग-अलग जगहों पर गोली मार दी जिन का प्राथमिक उपचार तेघड़ा पीएचसी में कराने के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है.

बेगूसराय की घटना को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय अलर्ट पर है. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि एसपी और डीआईजी मौके पर मौजूद हैं. दोनों अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और वहीं पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस मुख्यालय ने आसपास के जिले को भी अलर्ट किया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधियों ने समस्तीपुर से बेगूसराय में प्रवेश किया और अलग-अलग इलाकों में फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद अपराधी पटना की ओर भाग गए.

Share This Article