सार्वजनिक जगहों पर मास्क-ग्लब्स फेंकनेवाले डॉक्टर की महिलाओं ने की धुनाई.

City Post Live

सार्वजनिक जगहों पर मास्क-ग्लब्स फेंकनेवाले डॉक्टर की महिलाओं ने की धुनाई.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना में एक डॉक्टर पर हमले की खबर आ रही है.खबर के अनुसार अस्पताल से लौट रहे एक डॉक्टर की उसके मोहल्ले के लोगों ने पिटाई कर दी है.डॉक्टर को लॉकडाउन के दौरान बीच सड़क पर पीटा गया है.डॉक्टर को पीटने वाली महिलायें हैं.पुलिस के अनुसार  पटना सिटी के अगमकुआं थाना इलाके कांटी फैक्ट्री इलाके में यह वारदात हुई है.स्थानीय लोगों ने ग्लब्स और मास्क सामूहिक जगह पर फेंके जाने का आरोप लगा कर एक डॉक्टर पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी.

 जिस डॉक्टर पर हमला हुआ है उनका नाम डॉ. जीवन कुमार है.वो पटना के  एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं. डॉ. जीवन कुमार का कहना है कि वो जब अस्पताल से घर लौटते है तो उनके पड़ोसी सब उनको ताना मारते हैं.कहते हैं कि ये डॉ. कोरोना लेकर आया है और सबको फैला देगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ. साहब अस्पताल से आते हैं और ग्लब्स और मास्क को सार्वजनिक जगह पर फेंक देते हैं.जब लोगों ने उन्हें मना किया तो वो  भड़क गए जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गई. अगमकुआं थाना में मामला दर्ज हो गया है.

Share This Article