शराब पार्टी को लेकर कई होटलों में छापा, एक सिपाही शराब के साथ धराया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी के कई होटलों में शराब पार्टी चलने की सूचना पर पटना एसएसपी मनु महाराज ने कई होटलों पर छापा मारा . बुधवार की देर रात की गई इस छापेमारी में एक होटल से एक व्यक्ति शराब के नशे में पकड़ा गया.सूचना के अनुसार खुद एसएसपी मनु महाराज ने राजधानी के भट्टाचार्य रोड स्थित महाराज इन , ब्रिज होटल समेत लगभग आधा दर्जन होटलों में छापेमारी कर हडकंप मचा दिया. इस छापेमारी के दौरान ब्रिज होटल से एक व्यक्ति को शराब के नशे में पकड़ा  गया. केवल होटलों में ही छापेमारी नहीं हुई बल्कि एसएसपी के आदेश पर बुधवार को शहर में जमकर शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया गया.

बुधवार को शराबबंदी को लेकर चलाये गए अभियान के दौरान  पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गाँधी सेतु पर गुप्त सूचना के आधार पर वाहन  चैकिंग के दौरान पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली . पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 248 बोतल विदेशी शराब वरामद किया .इस शराब की खेप के साथ तीन लोग पकडे गए हैं.ये तस्कर  हाजीपुर से पटना शराब की खेप लेकर आ रहे थे .लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर  महात्मा गाँधी सेतु पर वाहन  चैकिंग के दौरान पकड़े गये.पुलिस ने सैकड़ो बोतल शराब के साथ,एक ऑल्टो गाड़ी,और तीन लोगों को ग्रिफ्तार कर मामले की जाँच कर रही है.

इस छापेमारी अभियान के दौरान एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. किस तरह से पुलिस के जवान महंगी विदेशी शराब की बोतलें डिमांड पर घर घर जाकर पहुंचा रहे हैं, इसका खुलासा हुआ है. कोतवाली थाने  की पुलिस ने एक सिपाही को एक बोतल ब्लैक डॉग और पांच बोतल बलेंडर प्राइड की बोतलों के साथ धर दबोचा. ऐसा माना  जा रहा है कि यह सिपाही शराब की खेप डोर टू डोर सप्लाई करता था . हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है .क्योंकि एक पुलिस वाले द्वारा डोर-टू-डोर शराब सप्लाई किये जाने के खुलासे से पुलिस की ही भद्द  पिटनी है.

Share This Article