शराब नजर नहीं आ रही,लेकिन शराब की गंध ,पुलिस वाले इस शराबी गाड़े की गंध से परेशां हो गए.जब नाराज होकर उसके सीट कोई उखाड़ फेंका तो एक बड़ी खेप शराब की उनके सामने थी. न जाने कहाँ कहाँ गाडी के अन्दर ,सीट के अंदर और गाडी के नीचे शराब की बोतलें छुपाकर राखी गई थीं.
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार में शराबबंदी के दौरान शराब पीने का आनंद लेनेवाले दूसरे प्रदेशों से शराब की खेप लाने के लिए एक से एक तरकीब अपना रहे हैं.इसबार बक्सर पुलिस ने एक शराबी कार बरामद किया है.जी हाँ, यह कार ही शराबी है .जब राजपुर थाने की पुलिस को कार से शराब की गंध आई तो ,उनका माथा ठनका.कार रोकी तलाशी शुरू हुई कुछ नहीं मिला,फिर भी शराब की गंध.शराब नजर नहीं आ रही,लेकिन शराब की गंध ,पुलिस वाले इस शराबी गाड़े की गंध से परेशां हो गए.जब नाराज होकर उसके सीट कोई उखाड़ फेंका तो एक बड़ी खेप शराब की उनके सामने थी. न जाने कहाँ कहाँ गाडी के अन्दर ,सीट के अंदर और गाडी के नीचे शराब की बोतलें छुपाकर राखी गई थीं.
राजपुर थाने की पुलिस ने इस शराबी कार से चार लोगों को गिरफ्तार किया है.ये शराबी मारुती जेन कार पर बंगाल का नंबर प्लेट लगा हुआ है.लेकिन इसके ऊपर सवार चारो युवक बिहार के हैं.पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि यह शराबी कार तो शराबियों के बीच बहुत पोपुलर थी.घूम घूम कर शराबियों को खड़े खड़े शराब की बोतल पहुंचा देती थी. शराब देकर आगे बढ़ जाती थी.पिछले एक महीने में यह शराबी कार बंगाल से बिहार पांच बार शराब लेकर आ चुकी थी.लेकिन कभी पकड़ी नहीं गई.इसबार बोतल टूट गया और गाडी ने शराब पी ली.पुलिस वालों को दुर्गन्ध आ गई और पकड़ी गई .