सिटी पोस्ट लाइव : शुक्रवार की सुबह सुबह अगमकुवां थाना क्षेत्र के एक मकान में घुसकर माँ-बेटी को गोली मार देनेवाला कोई और नहीं बल्कि एक सिरफिरा आशिक है. टीटीई की बेटी से जबरन शादी करने में जब वह नाकाम हो गया तो पहुँच गया लड़की के घर .पूछा- “ मुझसे शादी करोगी ? लड़की स्तब्ध थी.माँ ने विरोध किया .जबरन शादी करवाने की बात को लेकर इन सभी के बीच काफी बहस हुई. बहसबाजी का दौर करीब एक घंटे तक चला. इसके बाद संजीव ने पिस्टल निकाली और एक-एक कर 4 गोली उनके ऊपर दाग दी. वारदात को अंजाम देने के बाद संजीव और उसका दोस्त बाइक छोड़ पैदल ही भाग निकले.
गोली लगने से दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हैं. ईलाज के लिए दोनों को राजेन्द्र नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. घायल मां अनीता और बेटी रिया ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि वह पिछले कई महीनों से उन्हें जबरन शादी को लेकर परेशां कर रहा था .आज अचानक घर में घूस गया और शादी से इनकार करने पर गोली चला दी.या सिरफिरा आशिक कुर्जी का रहनेवाला संजीव है जिसे नालंदा मेडिकल कॉलेज के सामने रेल लाइन के पास रहनेवाली रिया पसंद आ गई.जब लड़की ने शादी से इंकार किया तो उसे गोली मार दी. अगमकुआं थाने की पुलिस के अनुसार न घर के अंदर से 4 खोखा मिले हैं. जिससे पता चलता है की सिरफ़िरे आशिक ने घर के अंदर 4 गोलियां चलाई थी. जिसमें 1 गोली 50 साल की अनिता देवी के कमर में लगी. जबकि 1 गोली 20 साल की रिया के कंधे में लगी.
जैसा कि सुबह में सिटी पोस्ट लाइव ने आपको खबर दी थी कि लोगों के खदेड़ने के बाद अपनी मोटर साइकिल छोड़कर सिरफिरा आशिक फरार हो गया था, पुलिस ने उसकी बाइक जप्त कर ली है. पुलिस के अनुसार सिरफिरा आशिक अपने एक दोस्त के साथ सुबह 6 बजे रिया के घर आया था. घर में वह अकेला घुसा और दोस्त को घर के बाहर खड़ा कर दिया था.. घर के फर्स्ट फ्लोर पर मां-बेटी मौजूद थीं. संजीव इनके पास गया. जबरन शादी करवाने की बात को लेकर इन सभी के बीच काफी बहस हुई. बहसबाजी का दौर करीब एक घंटे तक चला. इसके बाद संजीव ने पिस्टल निकाली और एक-एक कर 4 गोली उनके ऊपर दाग दी. वारदात को अंजाम देने के बाद संजीव और उसका दोस्त बाइक छोड़ पैदल ही भाग निकले.
पुलिस ने घायल रिया और उसकी माँ से पूछताछ के बाद सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि पिछले 6-7 महीने से संजीव और रिया की जान-पहचान थी. संजीव अक्सर घर आता-जाता था. संजीव चाहता था की वो जल्द से जल्द रिया से शादी कर ले. लेकिन रिया से भी बड़ी बहन है. फैमिली वाले बड़ी बेटी के बाद ही रिया की शादी करने की बात कह रहे थे, जो संजीव को नागवार गुजरा. पुलिस इस सिरफिरे आशिक की तलाश में जुट गई है .