एक दिव्यांग शिक्षक को भी नहीं बख्शा ,दिनदहाड़े गोली से उड़ा दिया

City Post Live

वैशाली जिले के लालगंज में दिव्यांग टीचर की गोली मारकर हत्या,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस 

सिटीपोस्टलाईव: गुरुवार दोपहर को बाइक सवार अपराधी आए और अभिनव को गोली मारकर भाग गए.पुलिस के अनुसार घर के बाहर बरामदे में बैठे दिव्यांग टीचर अभिनय कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर गांव की है. मौके पर ही अभिनव की मौत हो गई.एक दिव्यांग की हत्या से लोग बेहद आक्रोशित हैं.लोगों ने कहा कि अब अंधे लगदे लोग भी बिहार में अपराधियों के निशाने पर आने लगे हैं.एक दिव्यांग शिक्षक को भी नहीं बख्शा ,दिनदहाड़े गोली से उड़ा दिया .

एक दिव्यांग शिक्षक को भी नहीं बख्शा ,दिनदहाड़े गोली से उड़ा दिया .ये हत्या क्यों हुई.एक दिव्यांग शिक्षक को क्यों गोली मारी गई,पुलिस की समझ में माजरा नहीं आ रहा है.पुलिस इसे आपसी विवाद का कारन मान रही थे.लेकिन  अभिनव की पत्नी संजू देवी का कहना है कि मेरे पति का किसी से कोई विवाद नहीं था. वह घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर परिवार चला रहे थे. जब गोली की आवाज आई वह घर में  अपनी दो साल की बेटी के साथ थी.चीख सुन बाहर आई तो देखा कि मेरे पति को गोली मारी गई है.सूचना मिलने पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई. हत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Share This Article