62 साल की महिला से दुष्कर्म के बाद सिर कुचलकर हत्या.

City Post Live

बेउर थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व मिली एक 62 वर्ष की महिला की सिरकुचली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार से सामने आई इस शर्मसार करने वाली घटना ने पुलिस को भी चौंका दिया।
सिटी पोस्ट लाइव :पटना के फुलवारी शरीफ के बेउर थाना क्षेत्र से एक बड़ी अपराधी वारदात की खबर है. दो दिन पहले यहाँ से 62 वर्ष की महिला की सिरकुचली लाश मिली थी.पुलिस ने गुरुवार को इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया.पुलिस के अनुसार एक युवक आधी रात में सड़क किनारे सो रही बुजुर्ग महिला को घसीटकर एक दुकान के पीछे ले गया था.उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.हत्या के दौरान आरोपी के शरीर पर लगे खून के धब्बे वाले कपड़े, मोबाइल फोन और मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है.

दो दिन पहले बाईपास पर एक मैरिज हॉल के पास करीब 62 साल की महिला का शव मिला था. शव देखने से मालूम हुआ कि हत्या ईंट-पत्थर से कुचलकर की गई थी. सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि शव मिलने के बाद घटनास्थल पर श्वान दस्ते को बुलाया गया.उन्होंने बताया कि श्वान दस्ता शव मिलने के स्थान से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर तेज प्रताप नगर के पास जाकर रुक गया. इसके बाद पुलिस की टीम में शामिल थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार, अनिल कुमार राजीव प्रसाद, प्रमोद कुमार, राकेश यादव एवं 100 डायल की टीम को हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया.

पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. एक सीसीटीवी कैमरे में पुलिस ने देखा कि एक युवक उक्त महिला को जबरन खींचकर अपने साथ ले जा रहा है, जिसका महिला विरोध कर रही है. पुलिस टीम ने उक्त युवक को पकड़ा और पूछताछ शुरू की.पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम कृष्ण प्रताप सिंह करूणाबाग थाना सोहसराय जिला नालंदा बताया और वारदात की पूरी जानकारी दी. उसने पुलिस को बताया कि वह वारदात की रात ढाई बजे जब घटनास्थल के पास आया तो देखा कि यह महिला सड़क के किनारे बैठी हुई है.

आरोपी बुजुर्ग महिला को जबरन उठाकर एक टाइल्स दुकान के पास ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने दुष्कर्म के पहले और बाद में भारी विरोध किया. इससे गुस्साए युवक ने दुष्कर्म के बाद महिला का टाइल्स और मार्बल्स से सिर कुचलकर मार डाला. इस दौरान आरोपी के कपड़ों पर खून के धब्बे लग गए.आरोपी हत्या के बाद वह अपने कमरे में चला गया और कपड़े उतारकर रख दिए. पुलिस ने खून लगे कपड़े को उसके कमरे से बरामद कर लिया है.आसपास के लोगों ने बताया कि महिला करीब डेढ़ माह से भटककर यहां आ गई थी. वह मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करती थी और रात के समय सड़क किनारे सो जाती थी.

Share This Article