980 किलो जावा महुआ तथा 155 लीटर अवैध शराब बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: अवर उत्पाद निरीक्षक सुप्रभात दत्ता के नेतृत्व में सोमवार को लेस्लीगंज, तरहसी व खंडवा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान 980 किलो जावा महुआ तथा 155 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।