यूनियन बैंक में हुयी लूट मामले में दो गिरफ्तार, पांच हुए फरार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर गांव के रानीपोखर बाजार स्थित यूनियन बैंक से तीन दिन पूर्व 20 लाख रूपये की हुयी लूट मामले में पुलिस ने कल रात दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। महुआ की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मालती कुमारी ने आज यहां बताया कि 14 मई को रानीपोखर बाजार स्थित यूनियन बैंक से तीन दिन पूर्व अपराधियों ने 20 लाख रूपये लूट लिये थे। इस सिलसिले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि महुआ थाना के मिर्जानगर हरपुर गांव स्थित हाईस्कूल में अपराधी लूट की रकम का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये हाईस्कूल में छापेमारी की।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो अपराधी शुभम कुमार और सिद्धांत कुमार को धर दबोचा हालांकि पांच अन्य मौके का लाभ उठाकर फरार हो गये। पुलिस ने उनके पास से 17 हजार रुपया नकद , दो पिस्तौल , कुछ कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है।

Share This Article