बिहार के 7 चर्चित सेक्स स्कैंडल जिसमें फंसे कई राजनीतिक दिग्गज

City Post Live

बिहार के 7 चर्चित सेक्स स्कैंडल जिसमें फंसे कई राजनीतिक दिग्गज

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के आरा में एक सेक्स रैकेट से एक नेता का नाम जुड़ने के बाद सूबे की सियासत में बवाल मचने की बजाय अजीब सी खामोशी है.सेक्स स्कैंडल में फंसे नेता का नाम सोशल मीडिया पर तो वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस ने नाम की पुष्टि अभीतक नहीं की है. बहरहाल एक बार फिर राजनीति और सेक्स के इस कनेक्शन के सामने आने से प्रदेश में हुए कुछ बड़े सेक्स स्कैंडल्स की गाथा के पन्ने खोल दिए हैं.

ऐसा लगता है बिहार की राजनीति का सेक्स स्कैंडल से गहरा नाता है. अबतक कई सेक्स स्कैंडल में कई राजनेताओं के नाम सामने आ चुके हैं. बिहार में अबतक आधा दर्जन से ज्यादा बड़े सेक्स स्कैंडल में राजनेताओं के नाम सामने आ चुके हैं.

इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा मुजफ्फरपुर का बालिका गृह ,जहाँ दो दर्जन से ज्यादा नाबालिग लड़कियों के यौवन उत्पीडन और कईयों की उनकी हत्या का मामला उजागर हुआ है. जब जांच आगे बढ़ी तो इसमें नेताओं के कनेक्शन भी सामने आने लगे. तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को अपने पति की संलिप्तता के कारण मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देना पड़ा. उनके पति चंद्रेश्वर प्रसाद वर्मा के एक राजनीतिक दल के अन्य बड़े नेता से कनेक्शन सामने आए जिन पर इस मामले में शामिल होने के आरोप लगे. अभी इसकी जांच जारी है.

दूसरा मामला पूर्व कांग्रेस नेता की नाबालिग बेटी के यौवन उत्पीडन से जुडा है. एक बड़े कारोबारी निखिल प्रियदर्शी पर नेता की नाबालिग बेटी को  शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा. वर्ष 2017 में सामने आए इस हाई प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल के मामले में 2 और राजनेताओं का नाम सामने आए थे. हालांकि उसे सार्वजनिक नहीं किया गया. आरोप था कि कांग्रेसी नेता के अलावा भी कई रसूखदार लोगों ने इस लड़की का शारीरिक शोषण किया.इस सेक्स स्कैंडल के प्रमुख आरोपी कारोबारी निखिल ने अपनी गिरफ्तारी के बाद मीडिया को ये बयान देकर राजनीतिक गलियारे में बवाल मचा दिया कि उसके  पॉकेट में खुफिया कैमरे से शूट किये गये  55 ऐसे लोगों के वीडियो क्लिपिंग्स हैं जिनको अगर वो सार्वजनिक कर दे तो कई धाकड़ नेताओं और सीनियर अधिकारियों की वाट लग जाएगी.

आरजेडी के बड़े नेता और लालू यादव के करीबी रहे पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने नालंदा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया था. इस बात के लिए यादव को सजा भी सुनाई जा चुकी है. वह फिलहाल जेल में हैं. नाबालिग ने बताया था कि उसे राजबल्लभ यादव के सामने एक महिला ले गई थी.

1999 में लालू यादव जब सत्ता में थे उनके दो हाई प्रोफाइल सालों की राज्य में तूती बोलती थी.उसी शिल्पी जैन और गौतम सिंह हत्याकांड सामने आया. इस मामले में लालू यादव के साले साधू यादव का नाम सामने आया था. शिल्पी नाम की एक लड़की के साथ पहले बलात्कार किया गया था फिर उसके दोस्त के साथ उसकी हत्या दी गई थी. सीबीआई जांच भी शुरू हुई लेकिन 2003 में सीबीआई ने भी इसे आत्म-हत्या का मामला बताकर रफादफा कर दिया.

इससे एक साल पहले वर्ष 1998 1982 बैच के एक सीनियर IAS  बी.बी विश्वास की पत्नी चंपा बिश्वास ने आरजेडी की विधायक हेमलता यादव के बेटे बबलू उर्फ मृत्युंजय यादव पर अपने साथ लंबे समय तक बलात्कार किये जाने का आरोप लगाया. दलित समाज से आने वाले इस IAS अफसर की पत्नी चंपा बिस्वास ने ये आरोप भी लगाया  कि मृत्युंजय यादव और उसके कई दोस्तों ने दो सालों में कई बार उनका सामूहिक बलात्कार किया. आरोप है कि विश्वास की पत्नी थाने गईं, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ. आरोपियों के खिलाफ कारवाई की बात तो दूर इस घटना के बाद उनके पति का वेतन रोक दिया गया और पति-पत्नी सड़क पर आ गए. इलाज का पैसा नहीं था, विश्वास बेमौत मर गए. चम्पा अपने दो बच्चों के साथ कोलकाता चली गईं फिर वह कभी नजर नहीं आईं.

और सबसे चर्चित ‘बॉबी सेक्स स्कैंडल’  के बारे में पूरा बिहार जानता है.साल 1983 में हुए इस स्कैंडल ने कांग्रेस की राजनीति की चूलें हिला दी थीं. कई बड़े राजनेताओं के नाम सामने आए थे. डॉ. जगन्नाथ मिश्रा मुख्यमंत्री थे और छींटे उनके दामन तक पहुंच गए थे. सचिवालय में काम करने वाली श्वेता निशा त्रिवेदी उर्फ बॉबी के साथ रिश्तों और हत्या में डॉ. जगन्नाथ मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों की छीछालेदर हुई थी. लेकिन सत्ता की हनक का कमाल देखिये, इस मामले को भी दबा दिया गया था. जब हंगामा हुआ तो फिर से फाइल खोली गई. लेकिन सीबीआई जांच में सारे पपप नेताओं के धुल गए.

1978 में जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम सैक्स स्कैंडल में फंसे. जनता पार्टी की सरकार थी. यूपी के बागपत जिले के एक गांव किरठल की सुषमा चौधरी के साथ उनकी अश्लील तस्वीरें सुर्खियों में रहीं. माना जाता है कि इसी सेक्स स्कैंडल की वजह से जगजीवन राम प्रधानमंत्री बनते बनते रह गए थे.

Share This Article