सीतामढ़ी में अपराधियों ने दिन दहाड़े गैस एजेंसी से 7 लाख रूपये लूटा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस की ही नहीं बल्कि बिहार सरकार की नींद भी अपराधियों ने उड़ा दी है. सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग के बाद अब एक बड़ी लूट की वारदात हो गई है. अपराधियों ने बड़ी लूट को अंजाम देते हुए सीतामढ़ी के रिगा थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी से दिनदहाड़े 7 लाख रुपये लूट लिया है. अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर कई राउंड फायरिंग भी की. घटना को लेकर लोगों में अपराधियों का दहशत और पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.
सिटी पोस्ट लाइव रिपोर्टर के अनुसार सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा इडेन गैस एजेंसी पर अपराधियों ने धावा बोल दिया. हालांकि इस लूटपाट और फायरिंग की घटना में वहां के कर्मचारी बाल-बाल बचे. लेकिन अपराधी लगभग 7 लाख रुपये कैश लेकर भागने में सफल रहे.पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मामला रंगदारी से लेकर जुड़ा है. बताया जाता है कि रंगदारी नहीं देने के कारण ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आधा दर्जन अपराधी गैस एजेंसी के गोदाम में पहुंचे. सबसे पहले वहां काम कर रहे कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया. उनके सर पर बन्दूक सटाकर और हवाई फायरिंग कर दहशतजदा कर दिया. फिर कैश काउंटर से सारे कैश लूट लिए. लूट के बाद कोई पुलिस को फोन न कर सके, सबके मोबाइल फोन ले लिया. जाने से पहले हवा में फायरिंग कर वहां आसपास के लोगों में दहशत पैदा कर दिया. गनीमत थी, यहाँ लोगों ने उनके ऊपर धावा नहीं बोला नहीं तो भीड़ उनकी हत्या भी कर सकती थी.
गौरतलब है कि आज ही सासाराम एक रेलकर्मी को गोली मारकर उसे लूटने के चक्कर में लूटेरे भीड़ के हाथ लग गए. भीड़ ने पुलिस के सामने उन्हें पिट पिट कर मार डाला. लेकिन गनीमत थी, यहाँ वैसी भीड़ से अपराधियों का पला नहीं पड़ा. गौरतलब है कि सीतामढ़ी में ही मॉब लिंचिंग की घटना एक दिन पहले ही हुई है. सीतामढ़ी के सहियारा थाने क्षेत्र में चोरी के आरोप में पकडे गए रुपेश नामक एक युवक की पिट पिट कर हत्या कर दी थी. मृतक सिंगरहिया गांव का रहनेवाला था. रूपेश अपनी बहना का इलाज कराने आया था और भीड़ तंत्र की चपेट में आ गया. अभी तक उस घटना से लोग उबर नहीं पाए थे कि यह दूसरी लूट की वारदात हो गई.
रंगदारी, लूट व फायरिंग से जुड़ी इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस की मानें तो अपराधियों की पहँचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.इस घटना से शहर के व्यापारी दहशत में आ गए हैं.