सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बड़ी बैंक डकैती की खबर आ रही है. औरंगाबाद में जिनौरिया में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को गुरुवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. सुबह सुबह हमला कर 69 लाख रुपए लूट लिया है.दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना को बाइक पर सवार होकर आये 8 नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया है.
खबर के अनुसार बाईक पर सवार होकर 8 अपराधी बैंक में घुस गए.गार्ड को लगा कि कोरोना की वजह से उन्होंने मास्क पहना हुआ है.उसने उन्हें आसानी से बैंक में जाने दिया. बैंक में घुसते ही अपराधियों ने बैंककर्मियों के सामने बंदूक तान दी. सबको कब्जे में ले लिया. आधे घंटे के अन्दर पूरा बैंक खाली कर अपराधी फरार हो गये.वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला के एसपी समेत कई वरीय अधिकारी बैंक पहुंचे.सभी अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.