चाकू की नोंक पर 60 वर्षीय बुजुर्ग ने 2 महीनों तक नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया से सनसनीखेज खबर आ रही है. एक 60  साल के बुजुर्ग ने एक 16 साल की नाबालिक लड़की के साथ 2 महीने तक लगातार बलात्कार किया। इस कुकृत्य का खुलासा तब हुआ जब लड़की गर्भवती  हो गई. यह पूरा मामला बिहार के गया का है, जहां सनसनीखेज कुकृत्य का खुलासा गया पुलिस ने किया है. गया पुलिस ने सूचना मिलते ही बलात्कारी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. गया पुलिस 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच के लिए गया के प्रभावती महिला अस्पताल में भेज दी है.

इस संदर्भ में पीड़िता ने बताई कि हमारे ही गांव का रहने वाला एक बुजुर्ग जिसका नाम आशिक मिया है. वो हमें चाक़ू दिखाकर दो महीनो तक लगातार मेरे साथ गलत काम किया है. पीड़िता ने यह भी बताया कि आशिक मियां के द्वारा हमें धमकी भी देता था कि अगर तुम किसी को बताओगी तो जान से मार देंगे. पीड़िता ने यह भी बताई कि जब हमें तबियत खबर हुआ तो घर वालों ने जब डाक्टर के पास ले गया, तो डाक्टर ने गर्भवती बताया.

जब इस मामले पर मेरे परिवार ने पूछा तो मैंने सारी बातें अपने परिवार को बताई. तब  मेरे परिवार ने मुझे थाना लेकर आये. वहीं इस संदर्भ में महिला थाना के प्रभारी रविरंजना कुमारी ने बताया कि एक नाबालिक लड़की के साथ 60 बर्षीय बुजुर्ग  ने चाक़ू के नोंक पर दो महीनो से लगातार बलात्कार करता रहा. बलात्कार के बाद लड़की गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद लड़की मेरे थाना आई और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

                                                                                                                                        गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

Share This Article