60 लाख का इंगोर्ड रास्ते से गायब, ओडिशा पुलिस ने गिरिडीह की फैक्ट्री में डाली दबिश

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: ओडिशा से पटना ( बिहार) के लिए चला स्टील इंगोर्ड रास्ते में ही लापता गया है। अब इस मामले को लेकर ओडिशा पुलिस ने गिरिडीह केविस्वासडीह स्थित एक फैक्ट्री में दबिश डाली है। हालांकि जिस फैक्ट्री में चोरी का माल खपाने का आरोप है उसके मालिक इंगर्ड को अपना बता रहे हैं।वहीं गिरिडीह पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 बताया गया कि ओडिशा के क्योंझर जिले के श्री जगरन्नाथ स्टील कंपनी से पटना को चला लगभग 60 लाख का इंगोर्ड पिछले दिन रास्ते से गायब हो गया। अब इस इंगोर्ड की बरामदगी को लेकर ओडिशा पुलिस गिरिडीह पहुंची।स्थानीय मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की। यहां इंगोर्ड बरामद हुआ है ।लेकिन ये साफ नहीं हो सका है कि बरामद सामान चोरी का है या नहीं। जबकि फैक्ट्री के मालिक की ओर से ये साफ कहा जा रहा है कि इंगोर्ड को उसने खरीदा है। जिसके पक्के कागजात भी मौजूद हैं।
लेकिन चर्चा है कि जिस समय पुलिस ने फैक्ट्री में छापेमारी के लिए प्रवेश किया तो फैक्ट्री के दो पार्टनर शोचालय मेंं खुद को बंद कर लिया, जिन्हें पुलिस अपने तरिके से बाहर निकालने का काम किया । ओडिशा के क्योंझर जिले से पहुंचे एसआई महेंद्र साव ने फिलहाल कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है। कहा कि कागजातों की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस का भी कहना है कि फैक्ट्री मालिक की ओर से कागजात दिये गये हैं, जिसकी जांच की जा रही है।  इस मामले में बोकारो और जमसेदपुर के एक एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
Share This Article