60 बोतल अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जब्त, दो को भेजा जेल
60 बोतल अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जब्त, दो को भेजा जेल
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजदेव प्रसाद व एएसआई नीलाम्बर यादव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिहार ले जाये जा रहे अवैध देशी व अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त करते हुये दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि रविवार रात 8 बजे मिली गुप्त सूचना पर जपला, नबीनगर पथ के कठौंधा गांव के समीप पक्की सड़क पर चेकिंग अभियान के दौरान नबीनगर के दुर्गा चौक निवासी विकास कुमार व आलोक कुमार को 60 बोतल देशी व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बिहार में शराबबंदी के कारण झारखंड से अवैध रूप से शराब ले जाया जाता है।