बुराड़ी मिस्ट्री सुलझाने से पहले ही झारखंड में एक परिवार के 6 लोगों ने की आत्महत्या
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली का चर्चित बुराड़ी हत्या मिस्ट्री अभी सॉल्व भी नहीं हुई थी कि झारखण्ड से एक व सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार झारखंड के हजारी बाग जिले में बीते शनिवार की रात एक परिवार के 6 सदस्यों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. खबर के मुताबिक एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगा ली और 1 ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना से हजारीबाग इलाके में आसपास के लोग सन्न है. इस घटना की मुख्य वजह कर्ज से कठिनाई बतायी जा रही है.
आपको बता दें, यह घटना हजारीबाग में खजांची तालाब स्थित सीडीएम अपार्टमेंट की है. इस घर में मुखिया सहित दो पुरुष, दो महिलाऐं, दो बच्चे मृत पाए गए थे. घटना के बाद ही पुलिस जांच में जुट गई है. घटना व पुलिस जांच के अनुसार अभी पूरी तरह से साफ़ नहीं हो सका है कि मामला सामूहिक आत्महत्या का है या मर्डर का. हालाँकि मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कर्ज से कठिनाई का जिक्र किया गया है.
परिवार के 5 लोगों की फांसी लगाकर जान गई वहीं एक की छत से कूदकर जान गई है. हाल ही में इस तरह का एक मामला संज्ञान में आया था. जिसमें दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भाटिया परिवार के करीब 11 लोगों ने अंधविश्वास के कारण सामूहिक आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में तंत्र विद्या सामने आई थी, जिसने इन सभी लोगों की जान चली गई थी.