सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी जिले का बॉर्डर जहां डकैतों के आतंक से परेशान था, वही अब डकैतों का मनोबल कुछ इस कदर बढ़ा है कि वे जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर मीटर शहर में घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला शहर से सटे पुनौरा बैंक के निकट चंदन नगर का है। जहां सेवानिवृत्त फौजी दिनेश प्रसाद के मकान में डेढ़ दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने देर रात गृहस्वामी समेत किरायदारों को बंधक बना नगद, जेवरात समेत करीबन 6 लाख की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
घटना के दौरान गृह स्वामी के 24 वर्षीय पुत्र रितेश प्रसाद को भी डकैतों ने डंडा से मारकर सिर फोड़ दिया। वही घर के अन्य तीनो लोग को गमछा से बांध दिया और लूटपाट करने लगे। पीड़ित ने बताया कि लगभग 50 हजार नगद और 5 लाख रुपये मूल्य के जेवर लूट लिया है। सभी अपराधी 25 से 40 वर्ष के थे तथा गंजी हाफ पैंट पायजामे में थे। इस दौरान डकैतों ने मकान में किराये पर रह रही 2 महिला बैंक कर्मी के कमरे में भी घुसकर सोने का चेन और अन्य जेवर तथा 3 हजार के लगभग नगद लूट लिए है।
घटना की सूचना पर पहुँची पुनौरा थाना पुलिस पीड़ितों से पूछताछ किया और फिर वापस जाकर सो गई। सुबह पूछने पर थानेदार देवेंद्र कुमार ने इस घटना को डकैती के बदले छीन झपट की बात बताया है। पुलिस के इस तरह की बात पर मोहल्लेवासी काफी उग्र दिख रहे थे। जिसके बाद इंस्पेक्टर विजय कुमार, नगर और बथनाहा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जांच में जुट गई है।
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट