सिटी पोस्ट लाइव : गया रेलवे स्टेशन पर डीआरआई और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छह किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चंबल और शिप्रा एक्सप्रेस में छापेमारी की. जिसमें उन्हें 6 किलो सोना बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पटना की डीआरआई टीम और आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। अभी तक जांच में पता चला है कि ये सोना हावड़ा से लाया जा रहा था। दोनों ट्रेनों में करीब तीन-तीन किलोग्राम सोना मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डीआरआई की टीम और आरपीएफ ने दोनों ट्रेनों में बड़ी गहनता से जांच की।
डीआरआई और आरपीएफ के अधिकारी इस बरामदगी को ज्वाइंट ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी मान रहे हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है ताकि सोने की तस्करी का पूरा सच सामने लाया जा सके।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट