सिटी पोस्ट लाइव( अंजलि श्रीवास्तव ): कोर्ट के आदेश पर बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका सुधार गृह में खुदाई में पुलिस को कोई लाश भले न मिली हो लेकिन इस मामले को लेकर उसकी उदासीनता जरुर उजागर हो गई है. पुलिस ने खुदाई के दौरान इस आश्रय गृह से एक दर्जन रजिस्टर वरामद किया .उन रजिस्टरों की पड़ताल के बाद खुलासा हुआ कि इस आश्रय गृह से केवल एक नहीं बल्कि 6 लड़कियाँ गायब हैं. ये 6 लड़कियाँ कहाँ गायब हो गईं हैं आजतक किसी को पता नहीं. सबसे बड़ी बात इन लड़कियों के गायब होने की कोई रिपोर्ट पुलिस में भी नहीं लिखी गई है. सवाल उठता है – ये 6 लड़कियाँ कहाँ गायब हो गईं ? आश्रय गृह के मैनेजर के अनुसार ये लड़कियाँ भाग गई हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल –इनके भाग जाने के बाद पुलिस में रिपोर्ट क्यों नहीं लिखाई गई ? उनकी खोजबीन क्यों नहीं हुई ? ये लड़कियाँ भाग गई हैं या इनकी हत्या हो गई है या फिर इन्हें बेंच दिया गया है ?
बालिका आश्रय गृह में जो लड़कियाँ आ गई ,उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी आश्रय गृह की है . फिर आश्रय गृह के पास इन लड़कियों के गायब हो जाने का कोई जबाब क्यों नहीं है. जिस तरह से आश्रय गृह में सेक्स रैकेट चल रहा था और रेप के दौरान एक 7 साल की लड़की की हत्या कर उसके शव को दफना दिए जाने की बात सामने आ रही है,यहाँ से गायब 6 लड़कियों के मामले को हल्के में कैसे लिया जा सकता है ? इसी आश्रय गृह की लड़कियों के इस खुलासे के बाद कि एक लड़की की हत्या कर आश्रय गृह में उसकी लाश दफना दिया गया ,सोमवार को आश्रय गृह की खुदाई हुई है .लाश नहीं मिली इसलिए सवाल और बड़ा हो जाता है – लाश कहाँ चली गई ? क्या लड़कियों ने गलत बयान दिया था ? लेकिन ये मासूम लड़कियाँ गलत आरोप क्यों लगायेगीं ? जाहिर है लड़कियों के आरोप गलत नहीं हैं, अनुसंधान में लोचा है. गौरतलब है कि इस आश्रय गृह की तीन लड़कियों ने ये खुलासा किया था कि सात साल की एक बच्ची के साथ रेप की कोशिश के दौरान उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को बालिका गृह परिसर में ही गड्ढे में दफना दिया गया.
आश्रय गृह की खुदाई में लाश के अवशेष नहीं मिले. मिलता भी कैसे -5 साल पहले नमक के साथ दफनाई गई एक सात साल की बच्ची के शव का अवशेष कैसे मिल सकता है ? एसएसपी के अनुसार आज बच्चियों से दोबारा उन्होंने बात की जिसके बाद स्निफर डॉग की मदद लेने के बाद खुदाई दोबारा शुरू की गई लेकिन काफ़ी खुदाई करने के बाद भी कुछ भी नहीं मिला. एसएसपी हरप्रीत कौर के मुताबिक़ यहां की मिट्टी को एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा.रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा .
एसएसपी के मुताबिक़ जिन बच्चियों ने उसे दफ़नाने का आरोप लगाया था उन्होंने भी बच्ची को दफनाते हुए नहीं देखा था और न ही उन बच्चियों को उस बच्ची के नाम और चेहरे के बारे में कुछ भी याद है. हरप्रीत कौर ने ये भी जानकारी दी थी कि शेल्टर हाऊस की छह बच्चियां पहले से ही ग़ायब हैं, जिनके बारे में भी पता लगाया जा रहा है.लेकिन सबसे बड़ा सवाल, इस आश्रय गृह में सेक्स रैकेट चलने का खुलासा हुए एक महीने गुजर गया फिर 6 बच्चियों के गायब होने का खुलासा आज क्यों हुआ ? जाहिर है खुलासे के बाद भी गंभीरता से आश्रय गृह की जांच पड़ताल नहीं की गई .