मोतिहारी : पहाड़पुर थानाध्यक्ष की कार्रवाई, लूट के समान के साथ 6 अपराधी हुए गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आजकल रात में सड़कों पर निकलना लोगों के लिए खतरों से खाली नहीं है, पुलिस भी देखती रह जा रही है और अपराधी समान लूट कर फरार हो जा रहे हैं. लेकिन कहीं पर पुलिस की सक्रियता से घटनाओं को अंजाम देने में भी अपराधियों की रूह कांप जा रही है. कुछ दिनों पूर्व में मझौलिया थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर की लूट, सुगौली में हुई लूट, लौरिया थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं को बड़े ही चालाकी से अंजाम दिया गया था।

लेकिन इन अपराधियों को इनकी बुरी किस्मत पहाड़पुर थाना क्षेत्र में ले आई. जहाँ पर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार द्वारा दिए निर्देशानुसार रात्रि गश्ती के दौरान जब इन लोगों की जाँच शुरू हुई तो अपराधियों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. उसके बाद अपराधियों को थाना लाया गया फिर थानाध्यक्ष द्वारा पुलिसिया पूछताछ में इनलोगों ने बताया की दो जिलों में हुई लूट की घटना को इनलोगों ने ही अंजाम दिया था.

उसके बाद अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई. फिर वरीय अधिकारियों द्वारा इनलोगों से पूछताछ में सभी घटनाओं का उद्भेदन हुआ. उसके बाद अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से  एक बाईक, एक ट्रैक्टर, एक पिकअप गाड़ी के साथ साथ 6 मोबाईल फोन को जब्त किया गया।

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article