गला दबाकर 50 वर्षीय शख्स की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा

City Post Live - Desk

गला दबाकर 50 वर्षीय शख्स की हत्या, शव के साथ आक्रोशित लोगों किया जमकर हंगामा

सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार अहले सुबह सदर थाना के कुंवर टोला जो सुपर बाजार के ठीक पूरब है वहाँ के निवासी महेश्वर दास की लाश उनके बन्द कमरे में मिली। सुबह में जब दो बच्चे उन्हें जगाने गए, तो उन्हें मृत पाया। घर के लोगों का कहना है कि आज सुबह उनके दो पड़ोसी पप्पू दास और दिनेश दास गैस सिलेंडर मांगने आये थे। जबतक वे सिलिंडर भीतर से निकालकर लाते, उसी दौरान पप्पू दास और दिनेश दास ने महेश्वर दास का गला दबाकर, मौत के घाट उतार दिया और बाहर से किवाड़ में चिटखनी लगा दी। दिनेश दास सिपाही है।बताते चलें कि दोनों परिवारों के बीच पुराना जमीन विवाद भी रहा है। जैसे ही घर के लोगों ने महेश्वर की लाश देखी कि सभी पागल हो उठे और हंगामा करने लगे।धीरे-धीरे आसपास के लोग जमा हुए। फिर फ्रेंड्स और आनंद की अनिता कुशवाहा और हम पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं ने शव को सीधे एसपी ऑफिस लेकर जाने लगे। इनलोगों की मांग थी कि अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ मृतक के परिजन को कम से कम 10 लाख रुपये बतौर मुआवजा मिले। इसी बीच आक्रोशित लोगों को जिला समाहरणालय के समीप सदर थाने के अधिकारियों ने रोक लिया और बयान के आधार पर कार्रवाई की बात कही। लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार ही नहीं था।मृतक के परिजनों का कहना था कि आरोपी के परिजन उन्हें केस करने से मना कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। ऐसे में उनलोगों को एसपी से मिलना आवश्यक है। लेकिन सदर थाना के एसआई पवन पासवान, एसआई धनबिहारी मिश्रा और एसआई मधुकर कुमार सहित पुलिस जवानों ने आक्रोशित लोगों को बड़ी मशक्कत से समझा-बुझाकर शांत कराया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वैसे एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर सारी बातों से उन्हें अवगत कराया।

पुलिस के अधिकारी ने हमें भरोसा दिलाया है कि आरोपी चाहे पुलिस का जवान हो या कोई अधिकारी, अगर वे दोषी पाए गए, तो उनपर शख्त से शख्त कारवाई होगी। लाश का पोस्टमार्टम करवाकर अधिकारियों ने लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया है। आगे मृतक के परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश और कार्रवाई होगी।

सहरसा से पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share This Article