मोतिहारी : पुलिस के लिए सिरदर्द बने 50 हजार ईनामी बदमाश, हथियार के साथ गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पुलिस के लिए सिरदर्द बना 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी राजतिलक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी के साथ पूर्व मुखिया और उसका बेटा भी पकड़ा गया है। गिरफ्तार अपराधी से एसपी नवीन चंद्र झा व चकिया डीएसपी पूछताछ में जुटे है। गिरफ्तार अपराधी पर बेतिया कोर्ट में बबलू दुबे हत्याकांड, कुंवरपुर मुखिया पति व पुत्र हत्या कांड सहित 15 संगीन अपराध का आरोपी है।

पुलिस के लिए सिरदर्द बना 50 हजार के इनामी अपराधी सुमित कुमार उर्फ राजतिलक को पुलिस की एसआईटी टीम ने पीपरा थाना क्षेत्र से किया है। वह पीपरा थाना क्षेत्र के तजयापुर का रहने वाला बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी पर पंद्रह दिन पूर्व एसपी के अनुसंशा पर डीजीपी ने 50 हजार का इनाम की घोषणा किया था ।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए राजतिलक के नेतृत्व में कुछ अपराधी जमावड़ा लगाए है।पुलिस ने अपना जाल बिछाकर इनामी अपराधी राजतिलक,वेदिबन पंचायत के पूर्व मुखिया रामपुकार तिवारी,उसके पुत्र संतोष तिवारी के अलावा एक को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तात किया गया है

राजतिलक पर बबलू दुबे हत्याकांड,कुंवरपुर के मुखिया पति बीरेंद्र ठाकुर उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या ।नमस्ते बिहार के मालिक पर गोली मारने सहित लगभग 15 जघन्य अपराधों में शामिल होने की बात पुलिस बता रही है।गिरफ्तारी के बाद एसपी नवीन चंद्र झा व चकिया डीएसपी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार राजतिलक से पूछताछ चल रही है ।

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article