आरा में पांचवी की छात्रा से बन्दूक की नोक पर दुष्कर्म ,पड़ोसी है आरोपी

City Post Live

रेप के बाद रोती-बिलखती अपने घर पहुंची पीड़ित छात्र ने अपने  परिजनों को इसकी सूचना दी. रात को ही गांव में हो हल्ला हुआ इसके बाद अफरा तफरी मच गई. अपनी पोल खुलता देख दुष्कर्मी भाग खड़ा हुआ.

सिटी पोस्ट लाइव : आरा के टाउन थाना क्षेत्र के ग्रामीण ईलाके में रहने वाले एक पडोसी ने पांचवी कक्षा की छात्र के साथ बन्दूक की नोंक पर बलात्कार कर दिया.पीड़ित लड़की के परिजनों के अनुसार उनके पडोसी ने   पिस्टल का भय दिखाकर उनकी मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया और यह धमकी भी दी कि किसी से कुछ कहा तो जान से मार दूंगा.

रेप के बाद रोती-बिलखती अपने घर पहुंची पीड़ित छात्र ने अपने  परिजनों को इसकी सूचना दी. रात को ही गांव में हो हल्ला हुआ इसके बाद अफरा तफरी मच गई. अपनी पोल खुलता देख दुष्कर्मी भाग खड़ा हुआ. इस घटना की जानकारी परिजनों ने स्थानीय थाना को दी. पुलिस पहुंची और महिला थाना को केस सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद महिला थाना पीड़ित छात्रा को लेकर सदर अस्पताल पहुंची.जहां छात्रा का मेडिकल कराया गया.

पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है.उसका कहना है  कि टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पड़ोसी ने अपनी बगल की 10 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.उसने यह दुष्कर्म स्कूल के पास बन्दूक की नोक पर किया. किशोरी पाँचवीं कक्षा की छात्रा है. पडोसी द्वारा एक मासूम बच्ची के साथ बन्दूक की नोक पर रेप किये जाने की घटना से लोग दहशत में हैं.सबको अपनी बेटियों की सुरक्षा सता रही है.लोगों में बहुत आक्रोश भी है.ग्रामीणों का कहना है कि अगर दुष्कर्मी पकड़ा गया होता तो उसे दंड वहीँ दे देते ,पुलिस के हवाले नहीं करते.

Share This Article