एटीएम का क्लोन बनाकर लूटपाट करनेवाले गिरोह के 5 ठग पटना में गिरफ्तार

City Post Live

एटीएम का क्लोन बनाकर लूटपाट करनेवाले गिरोह के 5 ठग पटना में गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की  राजधानी पटना में एटीएम का क्लोन बनाकर अबतक लाखों रुपये का चुना लगा चुके एक बड़े शातिर ठग गिरोह को एसटीएफ धर दबोचा है. पुलिस पकडे गए इस गिरोह के 5 ठगों के पास से   40 हजार कैश, हथियार, कई एटीएम कार्ड, लैपटॉप, कई चिप और लग्जरी गाड़ी बरामद किया .सबसे खास बात ये सभी ठग 18 से 25 वर्ष के बीच के हैं.

पटना पुलिस का कहना है कि आजकल एटीएम क्लोन करने वाले गिरोह ने आतंक मचा रखा है. आए दिन एटीएम क्लोन कर पैसे की निकासी और लाखों की मार्केटिंग कर लेने की वारदातें सामने आ रही हैं. साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध को रोकने के लिए आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन एक टीम का गठन किया था. इस टीम ने बीते शुक्रवार की शाम शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र एजी कॉलनी स्थित नमस्कार अपार्टमेंट में छापेमारी की. इस दौरान फ्लैट संख्या 201 से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया.

 एसटीएफ़ द्वारा गिरफ्तार अपराधियों में गया जिले का सुधारकर कुमार उर्फ प्रियांश, गुलशन कुमार, मुकुल कुमार, रोहित कुमार और जमुई के सिकंदारा निवासी जिंशु कुमार के नाम शामिल हैं. गिरोह के सदस्य एटीएम में जाकर लोगों के कार्ड को मोबाइल से स्कैन कर फ्लैट पर आकर कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर की मदद से उसका क्लोन तैयार कर लेते थे.

पुलिस ने जब कड़ाई से गिरोह के सदस्यों से पूछताछ शुरू किया तो गिरोह के सरगना का नाम भी सामने आ गया. इस गिरोह का सरगना गया जिले के वजीरगंज निवासी मोहित सिंह है. मोहित सिंह इनदिनों गया जेल में बंद है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार सरगना मोहित सिंह का भाई बताया जा रहा है.पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के पकडे जाने से अबतक अंजाम दिए गए कई बड़े साइबर क्राइम के मामलों का उद्भेदन हो जाने की संभावना है.इस गिरोह की कमाई इतनी ज्यादा थी कि सभी शानदार जीवन जी रहे थे. महंगे मोबाइल और लक्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे.

Share This Article