SSB कैंप में 45 मिनट तक की अंधाधुंध फायरिंग, जवान ने ही दागीं 200 से अधिक गोलियां

City Post Live

SSB कैंप में 45 मिनट तक की अंधाधुंध फायरिंग, जवान ने ही दागीं 200 से अधिक गोलियां

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के किशनगंज से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार के किशनगंज (Kishanganj) जिले में भारत-नेपाल सीमा से लगी चौकी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी है. अंधाधुंध फायरिंग से  हड़कंप मच गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आरोपी जवान को काबू में कर लिया गया है.जानकारी के मुताबिक, जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र स्थित पिल्टोला सीमा चौकी की है. शनिवार को लगभग तीन बजे एसएसबी कैंप के अंदर अभय कुमार नाम के एक जवान ने गोलीबारी शुरू कर दी. इससे कैंप में दहशत फैल गई. पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार झा के अनुसार  लगभग 45 मिनट तक जवान ने हवा में करीब 200 से अधिक गोलियां चलाई हैं.

अजय कुमार झा के अनुसार, अभय कुमार राजस्थान का रहने वाला है. उसने इंसास राइफल से गोलीबारी की है. झा ने कहा कि अभय कुमार के सहयोगियों द्वारा सूचित किए जाने पर कमांडेंट सुभाष चंद नेगी के नेतृत्व में एसएसबी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जवान को काबू में किया. कहा जा रहा है कि अभय कुमार मानसिक रूप से अस्थिर है.लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि ऐसे पागल के हाथ में इतना खतरनाक हथियार कैसे है? अगर उसने हवा की जगह अपने साथियों पर फायरिंग कर दी होती तो क्या होता?

Share This Article