मकान से 40 हजार नगद, दो लाख के जेवरात सहित कई सामान चोरी

City Post Live

मकान से 40 हजार नगद, दो लाख के जेवरात सहित कई सामान चोरी

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर जयनगर मोड़ के पास सुधा स्वीट्स के पीछे मनोज कुमार के मकान से 40 हजार नगद, दो लाख का जेवरात सहित कई सामान मकान से चोरी कर ली गई। मनोज कुमार ने रविवार को इससे संबंधित कोडरमा थाने में आवेदन दिया है। उसी मकान में नेहरू युवा केंद्र भी संचालित है, लेकिन चोरों को वहां कुछ हाथ नहीं लगा।आवेदन में मनोज कुमार ने कहा है कि 11 अक्टूबर को वह घर बंद करके लरियाडीह कुछ काम के लिए गए थे। 12 अक्टूबर की रात अपने घर आए तो देखा कि सामने गेट वाला ताला टूटा हुआ है। उन्होंने दरवाजा खोला तो गोदरेज का ताला टूटा हुआ था। साथ ही 40 हजार का नगद, दो लाख का जेवरात सहित कई सामान गायब थे। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोडरमा थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article