पटना में 50 लाख के चोरी का सामान के साथ 4 चोर गिरफ्तार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना पुलिस ने सीसीटीवी के जरिये एक बड़े चोर गिरोह के चार शातिरों को धर दबोचा है. अगमकुआं थाना क्षेत्र से चोरी गए 50 लाख से अधिक के कपड़ा पुलिस ने शुक्रवार को वरामद कर लिया है.राम कृष्णा नगर के एक मकान से पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार चोरों को सामान के साथ धर दबोचा है. पुलिस का दावा है कि चोरी गए 100% सामानों की रिकवरी पुलिस महज 10 दिनों के अंदर कर ली है.पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के आधार पर शुक्रवार को चोर गिरोह के सदस्य सनी पासवान, (खाजेकला), संतोष कुमार (दीघा ),राजा कुमार (दीघा) और मनोज कुमार (पाटलिपुत्र) को गिरफ्तार कर लिया.

 

अगमकुआं थाना क्षेत्र के विजयनगर मोहल्ले के धोली सती टैक्सटाइल के गोदाम से 17 जनवरी को 44 बंडल कपड़े की चोरी की गई थी. चोरी की गई सामानों की कीमत लगभग 50 लाख के आसपास बताई जा रही है. इसे लेकर अगमकुआं थाना में राजीव कुमार के द्वारा एक आवेदन दिया गया था.पुलिस ने पूछताछ के क्रम में पकडे गए अपराधियों के पास से 1 अपाचे मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, एक कट्टा,दो गोली वरामद किया है.

 

चोरी किए गए सामानों में अंकेश्वर सिल्क साड़ी एक बंडल, जेपी का चुनरी गमछा एक बंडल, ब्लैक्जैक कंपनी का कोट पेंट एक मंडल, लारा कंपनी का लगेज एक मंडल, सत्य वचन कंपनी की साड़ी 7 बंडल, केशवप्रिया कंपनी की साड़ी चार बंडल, संजौली कंपनी की साड़ी एक बंडल, मिलन कंपनी की साड़ी दो बंडल, अंकुर कंपनी की साड़ी एक बंडल, रेशम कंपनी सिल्क साड़ी एक बंडल, हरी गंगा साड़ी एक बंडल, लाइफ स्टाइल साड़ी दो बंडल ,अभिवादन लहंगा दो बंडल, श्यामराज लहंगा दो बंडल, अंबिका साड़ी एक बंडल, रोहित पेटीकोट एक बंडल और भिन्न-भिन्न होजरी सामानों के 12 बंडल को बरामद कर लिया गया है.

Share This Article