सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल, लोगों ने जमकर काटा बवाल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में सोमवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन  महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. विभिन्न दुर्घटनाओं में   एक दर्जन बच्चे  और दो  दर्जन लोग  घायल हो गए हैं. आक्रोशित लोगों ने  जमकर बवाल काटा है. पटना से बिहारशरीफ जा रही एक कार और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई. सालिमपुर थाना क्षेत्र के पटना बख़्तियारपुर फोर लेन पर भीषण टक्कर में सीडीपीओ समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई.जानकारी के मुताबिक महिला सीडीपीओ संगीता कुमारी बिहारशरीफ में पदस्थापित थीं और पटना से बिहारशरीफ जा रही थीं.

अररिया और जहानाबाद में लोगों ने पुलिस की जीप में और बस ट्रक में आग लगा दी और घंटो प्रदर्शन किया . अररिया के नरपतगंज आ रही खबर के अनुसार  उग्र भीड़ ने थाना की जीप को आग के हवाले कर दिया है.खबर के अनुसार  फारबिसगंज फोर लेन पर पलासी गांव के समीप अनियंत्रित  मिनी ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस बीच लोगों को समझाने पहुंची नरपतगंज पुलिस को हिंसक भीड़ का सामना करना पड़ा.भीड़ ने पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने दुर्घटनाग्रस्तं ट्रक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

सीवान से भी  एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. एक स्कूल बस बलुआ मठिया गांव के पास पेड़ से टकरा गई. बस नहर के किनारे बनी सड़क से होकर गुजर रही थी. बारिश के कारण मिट्टी धंस जाने से  बस पलट गई. बस में सवार दर्जन भर बच्चे जख्मी हो गए. उनका इलात निजी अस्पतालों में चल रहा है.

जहानाबाद में भी सड़क दुर्घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है. जहानाबाद में पटना-गया एनएच 83 स्थित डीएम आवास के समीप एक ट्रक ने बाइक को रौंद डाला. दुर्घटना में बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गई. हलांकि बाइक चलाने वाले युवक की जान बच गई. घटना से आक्रोशित आसपास के लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक और एक पुलिस जीप को भी आग के हवाले कर दिया. ट्रक चालक भगाने में सफल रहा.

समस्तीपुर से भी सड़क दुर्घटना में 20 लोगों के घायल होने की खबर है.समस्तीपुर गंगा कोल्ड स्टोरेज एनएच 28के पास पानापुर से चक्मेहासी के लिए बरात लेकर जा रही बस महादेव रथ पलट गई .हालांकि इस दुर्घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. घायलों का ईलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

Share This Article