तेजप्रताप की शादी से लौट रहे 4 लोगों की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : तेजप्रताप यादव की शादी से लौट रहे 4 लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना सिमराहा के पोठिया बाजार की है. जब राजद के किशनगंज जिला अध्यक्ष इंतेखाब आलम, इकरामुल हक बागी, राजद के दिघलबैंक प्रखण्ड अध्यक्ष पप्पू समेत स्कॉर्पियो चालक की मौत की इस हादसे में मौत हो गई. इकरामुल बागी पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी के पुत्र हैं. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर गहरी नींद में था जिसके कारण गाडी की लेन बदल गई. तभी सामने से आ रही बड़ी गाडी से भीषण टक्कर हो गई. टक्कर टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाडी के परखच्चे उड़ गए. तथा सवार सभी लोगों की मौके पर ही  मौत हो गई.

बता दें कि पिछली रात तेजप्रताप की शादी थी जिसमे ये सभी शामिल होने पटना पहुंचे थे. जब ये शादी अटेंड कर लौट रहे थे तभी अररिया- फारबीसगंज के बीच ये हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब 6 बजे की है.

Share This Article