मुंगेर से आए 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, बिहार में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 147

City Post Live - Desk

मुंगेर से आए 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, बिहार में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 147

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार का के रेड जोन में शामिल मुंगेर से अब वाकई डराने वाली है. यहां फिर चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. भी मरीज सदर बाजार जमालपुर मुंगेर के रहने वाले हैं. मरीजों में 3 महिला और एक युवक शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी पॉजिटिव मरीज संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. बताते चलें की राज्य में जहां मुंगेर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 31 तक पहुंच गई है वहीं नालन्दा में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 पर है जबकि पटना में 16 पॉजिटिव की अब तक पुष्टि हो चुकी है.

गौरतलब है कि पिछले 24  घंटों में लगभग बिहार में कुल नए 17 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें एक भागलपुर भी शामिल है. मुंगेर की जहां तक बात करें तो वहां के 31 मरीजों में मात्र 6 मरीज ही अबतक ठीक हो पाए हैं. वहीं बढ़ रहे आंकड़े ने पूरे जिले में डर का माहौल कायम कर दिया है. हालांकि इस मुश्किल परिस्थिति में प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है.  लेकिन बढ़ते आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ गयी है. राज्य में अबतक 13 हजार से ज्यादा मरीजों के सैम्पल्स लिए जा चुके हैं तो डोर टू डोर सर्वे का काम भी जारी है. जरूरत है लोगों को लॉक डाउन का सही से पालन करने की तभी इस महामारी पर नियंत्रण लाया जा सकता है.

Share This Article