बाइकर्स गैंग का आतंक, सीएसपी संचालक और महिला शिक्षक से 4 लाख रुपये लूटे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :  मुजफ्फरपुर में बाइकर गैंग का आतंक देखने को मिला है.  सदर और मनियारी थाना क्षेत्र में लूट की दो वारदात को अंजाम दिया. जिसमें सीएसपी संचालक और सरकारी शिक्षिका से कुल 3.82 लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. बताया जाता है कि जब अपराधी सीएसपी संचालक को लूटने गए तो डराने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की.

वहीं शिक्षिका उषा देवी और सीएसपी संचालक विजय कुमार ने संबंधित थाने में शुक्रवार की दोपहर घटनाओं को लेकर एफआईआर कराई है. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. यही नहीं घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एसएसपी जयंतकांत ने दावा किया कि लुटेरों को जल्द दबोच लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष निर्देश दिये गए हैं।

Share This Article