बंधन बैंक लूट कांड से जुड़े 4 अपराधी पकड़े गए, रकम भी किये गए बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: पिछले दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में स्थित बंधन बैंक से हुई 17 लाख की लूट में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दरअसल, इस लूट कांड से जुड़े करीब 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं लूटेरों के पास से करीब 16 लाख की रकम भी बरामद किये गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, लूटी गई रकम की बरामदगी राजधानी पटना के कंकड़बाग से कर ली गई है. इसकी पुष्टि एडीजी अभियान सुशील खोपड़े ने की है. बता दें कि, कि शुकवार की दोपहर करीब पौने एक बजे सकरा थाना क्षेत्र में बरियापुर ओपी के दोनहा में पांच बाइक सवार बदमाश हथियारों के साथ बैंक में घुसे गए. उसके बाद बंदूक का डर दिखाते हुए कैशियर से करीब 17 लाख रुपए लूट लिये. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने फायरिंग भी की और आसानी से मौके से फरार हो गए.

वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. लूट के दौरान बदमाशों ने दुकानदार राजेश साह को भी गोली मार दी थी. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार का इलाज सकरा पीएचसी में चल रहा है. वहीं खबर की माने तो, बंधन बैंक की शाखा में लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मनोज कुमार पांडेय पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने अपराधियों की छूटी हुई बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही सीसीटीवी फूटेज को भी पूरे तरह से खंगाला, जिसके बाद उन्हें घटना से जुड़ा सुराग मिला आयर ये बड़ी कामयाबी हासिल हुई.

Share This Article