सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल में सख्त पुलिस व्यवस्था के बाद भी आपराधिक तत्व घटनाओं को अंजाम देने से बाज नही आ रहे हैं। दरअसल शुक्रवार को सुपौल के दो अलग-अलग जगहों पर लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। पहली घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय बजबा की शिक्षिका सुधा कुमारी से 50 हजार लूट ली गयी। शिक्षिका एसबीआई की त्रिवेनिगज शाखा से रुपये निकासी कर अपने घर जा रही थी। इस क्रम स्कूटी में ईंधन डलवाने वह स्थानीय पेट्रोल पंप पर रुकी थी। फ्यूल लेने के बाद पंपकर्मी को बैग से वह रुपये निकाल कर दे रही थी, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग सहित नकद रुपये उड़ा लिए।जबकि दूसरी घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के किसान चौक के पास की है। राघोपुर में हथियार के बल पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने विजय कौशिक शर्मा नामक व्यापारी से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। बताया गया कि व्यापारी पिपरा से ऑटो पर सवार होकर सिमराही बाजार जा रहा था। इसी बीच राघोपुर थाना क्षेत्र के किसान चौक के समीप वारदात को अंजाम दिया। हांलाकि व्यापारी के आवेदन पर राघोपुर थाना में लूट से संबंधित मामला दर्ज कर पुलिस छापामारी अभियान में जुट गई है। वहीं, सुपौल में एक ही दिन दो जगहों पर लूट की वारदात से व्यापारी वर्ग के साथ आमलोग भी दहशत में हैं। लोगों ने जल्द से जल्द लुटेरा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी और रुपये बरामदगी की मांग भी की है।
Comments are closed.