तस्करी को लेकर जाते 35 मवेशी पकडा, तस्क फरार

City Post Live

तस्करी को लेकर जाते 35 मवेशी पकडा, तस्क फरार

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: एसपी सुनील भास्कर के निर्देश पर पाकुड़ पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित पाइकपाड़ा फायरिंग रेंजर के पास तस्करी के लिए ले जा रहे 35मवेशियों को पकडा है। पुलिस को देखते ही तस्करों मौके से फरार होने में सफल रहे। एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े चार बजे गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करी के जरिए बड़ी संख्या में मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है । इसके बाद तुरंत पाकुड़ नगर थाना व मालपहाड़ी ओपी पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। दोनों थानों की पुलिस ने एक साथ धावा बोल कर मवेशियों को पकडा । हालाँकि पुलिस को देखते ही तस्करों मौके से फरार होने में सफल रहे । उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तस्कर इन मवेशियों का मांस बेचने के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं ।

Share This Article