पुलिस और उत्पात विभाग की कार्रवाई में बरामद हुए 300 कार्टून अंग्रेजी शराब

City Post Live - Desk

पुलिस और उत्पात विभाग की कार्रवाई में बरामद हुए 300 कार्टून अंग्रेजी शराब

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले में आजकल शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस और उत्पात विभाग ने जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है. जिसका असर मुख्यालय में भी देखने को मिला. इसी क्रम में मॉडल थाना के सामने ही उत्पात विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 300 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की है. पिछले कई दिनों से जिले की पुलिस एक्टिव मोड में दिख रही है.

जिसका खौफ शराब माफिया से लेकर अपराधियों तक के बीच में है. लिहाजा पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में आज मॉडल थाना के ठीक सामने अवस्थित हरेकृष्ण कॉलोनी से 300 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया. बताते चले कि उत्पाद विभाग के कई कर्मी भी इसी कॉलोनी में ही रहते हैं. ऐसे में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त डा. आनंद कुमार ने खुद अपने देख रेख मे ये छापेमारी की और उत्पाद विभाग को सफलता मिली. इस मामले मे एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

बता दें रोहतास में लगातार शराब की बड़ी खेपों को मफियायें खपाने में सफल रही हैं. पुलिस की कार्रवाई में भले ही कुछ संदिग्ध शराब तस्कर पकडे जाते हो, लेकिन बड़े खिलाडी इस खेल खेल को अपने अंजाम तक पहुँचाने में सफल रहते हैं. इसी को लेकर पुलिस प्रशासन अब हाई अलर्ट पर है. ताकि शराब के साथ इन माफियाओं को भी दबोचा जा सके. इस अभियान को सफल बनाने में अब उत्पाद विभाग भी माफियाओं की तलाश में जुट गई है और जल्द ही शराब के आकाओं तक पंहुचने की बात कर रही है.

गौरतलब है कि जो शराब की खेप शुक्रवार को पकड़ी गयी है, उसपर अधिकारी कुछ कहने से कतरा रहे हैं. लिहाजा अबतक शराब की कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि जो जानकारी अबतक मिली है उसके अनुसार इस शराब की कीमत लाखों में हो सकती है.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article